कानपुर(ब्यूरो)। मोटा कमीशन लेने के लालच में बैंक के ब्रांच मैनेजर ने नियमों को दरकिनार करते हुए फर्जी कागजों पर 31 लोगों को पर्सनल लोन बांट दिया। एसबीआई बैंक कृष्णा नगर थाना चकेरी में हुए इस मामले का पता तब चला जब नए ब्रांच मैनेजर ने आकर पर्सनल लोन की जांच की। करोड़ों के इस घोटाले की रिपोर्ट बैंक मैनेजर ने थाना चकेरी में दर्ज कराई। थाना चकेरी पुलिस ने लोन प्राप्त करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन लोगों को किया गिरफ्तार
जानकारी होने पर चकेरी पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। तो पूर्व बैंक मैनेजर समेत 31 लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने दामोदर नगर निवासी शशांक गुप्ता और बारादेवी निवासी आकाश बाथम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक थाने पर धोखाधड़ी और धोखाधड़ी की रूपरेखा तैयार करने की धारा लगाई गई। चकेरी पुलिस के मुताबिक 31 लोगों ने सांठ-गांठ कर एसबीआई के तत्कालीन ब्रांच मैनेजर कृष्णानगर शिवमोहन से फर्जी कागजात के आधार पर 2019-2020 में 7-7 लाख रुपये का पर्सनल लोन कराया था। पुलिस हिरासत में ठगी के आरोपियों ने बताया कि बदले में प्रत्येक लोन लेने वाले से 02-03 लाख रुपये का कमीशन दिया गया। पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश कर रही है।