-नगर निगम व स्मार्ट सिटी के तहत कॉम्पटीशन की शुरुआत, व्हॉट्सएप और ईमेल पर भेजना होगा बनाया मास्क

KANPUR: कोरोना संक्रमण में मास्क के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए नगर निगम और कानपुर स्मार्ट सिटी ऑनलाइन मास्क मेकिंग कॉम्पटीशन का आयोजन कर रहा है। इसके लिए अपनी क्रिएटिव दिखाते हुए आपको डिजाइनर और कोरोना से लड़ने के लिए प्रभावी मास्क बनाना होगा। इसमें किसी भी आयु वर्ग के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

3 फोटो भेजनी होगी

कॉम्पटीशन की शर्तो के मुताबिक, मास्क 3 लेयर का बनाना होगा। मास्क बनाते हुए 3 फोटो भी भेजनी होगी। पहली फोटो मास्क बनाते हुए, दूसरी तैयार मास्क की और तीसरी वही मास्क पहने हुए। अपनी डिटेल के साथ सभी 3 फोटो व्हाट्सएप नंबर 8429525805 या ईमेल आईडी द्वड्डह्यद्मद्वड्डद्मद्बठ्ठद्दद्मह्यष्द्य@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर 5 अगस्त तक भेजनी होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए पार्टिसिपेंट्स को बनाए हुए मास्क के साथ 10 अगस्त तक स्मार्ट सिटी ऑफिस में उपलब्ध कराना होगा। निर्णायक मंडल 3 टॉपर्स के साथ 10 सांत्वना प्राइज भी दिए जाएंगे। पार्टिसिपेंट्स को मास्क की फोटो भेजने के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर और एक फोटो अनिवार्य रूप से ऑनलाइन ही भेजनी होगी।