कानपुर (ब्यूरो) जाजमऊ निवासी उस्मान अख्तर का छबीले पुरवा के रेजीडेंशियल इलाके में अदीबा इंटरनेशनल के नाम से जूते के अपर बनाने का कारखाना है। जिसे वह अपने भाई गुड्डू के साथ चलाते हैं। शनिवार सुबह करीब 10 बजे कारखाने की पहले मंजिल पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें उठती देखकर वहां काम कर रहे कारीगरों को घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद कारीगरों ने स्थानीय लोगों की मदद से समर्सिबल पंप चलाकर आग पर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कारखाने में रखे केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद कारखाने में मौजूद मजदूरों ने वहां से निकल कर अपनी जान बचाई।

ड्रमों में ब्लास्ट होने से दहशत
लगातार केमिकल के ड्रमों में ब्लास्ट होने के कारण इलाकाई लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे जाजमऊ थाना प्रभारी पवन कुमार ने कारखाने के आस-पास रहने वाले परिवारों को सुरक्षित घरों से बाहर निकाला। वहीं आग पर काबू पाने के लिए जाजमऊ के अग्निशमन अधिकारी राहुल नन्दन टीम के साथ पहुंचे। जिनके बाद जाजमऊ, मीरपुर, किदवई नगर और फजलगंज फायर स्टेशन से पहुंची एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब छह बजे तक आग पर काबू पाया गया। चमड़े में आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया। दमघोटू धुएं से इलाके के ज्यादातर लोग अपने घरों की छतों और सड़क पर बैठने के लिए मजबूर हो गए। वहीं धुएं के कारण दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने के दौरान समस्या का सामना करना पड़ा।

शार्ट सर्किट की वजह से जूते के कारखाने में आग लगी थी। जिस पर काबू पा लिया गया है। अगर कारखाने में आग बुझाने के इंतजाम नहीं होगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
राहुल नन्दन, अग्निशमन अधिकारी जाजमऊ फायर स्टेशन