कानपुर (ब्यूरो) कपूरथला रेल कोच निर्माण फैक्ट्री के पीआरओ जितेश कुमार ने बताया कि अभी 12 कोच का एक रैक तैयार किया है। जिसको रन ट्रायल के लिए भेज दिया गया है। उन्होने बताया कि नए मेमू कोचों में विभिन्न सुविधाओं को बढ़ाने के साथ नई तकनीकी से लैस किया है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी रेस्क्यू ड्राइव मोड है। ट्रेन नियंत्रण प्रदान करने के लिए इथरनेट आधारित ट्रेन नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली कोचों में लगाई गई है। ट्रेन नेटवर्क किसी कारण फेल होने पर ट्रेन को रेस्क्यू ड्राइव मोड में डालकर ट्रेन को 60 किमी प्रति घंटे तक सीमित किया जा सकता है।


बढ़ेगी स्पीड, लगेंगे कैमरे
रेल कोच फैक्ट्री के पीआरओ के मुताबिक वर्तमान के मेमू कोचों को देखते हुए 30 परसेंट अधिक सिटिंग एरेंजमेंट की सुविधा दी गई है। इसके अलावा हर कोच में एफआरपी पैनलिंग, हर सीट में मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, आकर्षण इंटीरियर, इमरजेंसी लाइटें, जीपीएस आधारित पीएपीआईएस 'पब्लिक एड्रेस एंड पैसेंजर इंफार्मेशन सिस्टमÓ व सुरक्षा के लहजे से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके अलावा यह कोच वर्तमान मेमू कोचों से अधिक स्पीड में दौडऩे की क्षमता रखते हैं।


कानपुर मेमू शेड में जल्द दिखाई देंगे
एनसीआर रीजन के कानपुर में एकलौते मेमू शेड में कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार हुए न्यू लुक व सुविधाओं वाले मेमू कोच दिखाई देंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक मेमू शेड में दर्जनों की संख्या में मेमू ट्रेनों को आना है। जिसमें यह नए कोच भी होंगे। संभावना जताई जा रही है कि एक-दो माह में आधुनिक सुविधा के लैस मेमू के नए कोच आ जाएंगे। पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि एनसीआर रीजन के तीनों डिवीजन में संचालित की जाने वाली मेमू ट्रेनों को कानपुर मेमू शेड से ही भेजा जाएगा।


99 अधिक पैसेंजर के बैठने की सुविधा
रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के पीआरओ जितेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में संचालित होने वाली मेमू कोच में 226 पैसेंजर्स को ले जा सकने की क्षमता है। जबकि ट्रेलर कोच 325 पैसेंजर्स को ले जा सकता है। इस हिसाब से नए कोचों में वर्तमान कोचों की अपेक्षा 99 पैसेंजर अधिक सफर कर सकेंगे।