कानपुर (ब्यूरो)। मैकराबर्टगंज में मेट्रो अंडर ग्राउंड सुरंग की खोदाई कर रही है। यह खोदाई मैकराबर्टगंज के बड़े पार्क से चुन्नीगंज के बीच हो रही है। इस सुरंग के रास्ते में बीआईसी के बने हुए कुछ मकान भी आ रहे हैं जिन्हें खाली कराने के लिए मेट्रो ने करीब चालीस मकानों पर नोटिस चस्पा की है।
मेट्रो लोगों के ठहराने की उठा रही जिम्मेदारी
थर्सडे को बीआईसी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय ङ्क्षसह के नेतृत्व में इसके विरोध में प्रदर्शन किया। मेट्रो ने वेडनेसडे को इन मकानों के बाहर नोटिस में लिखा है कि इन मकानों को खाली करना जरूरी है। नोटिस में यह भी कहा गया है कि मकान खाली न होने की दशा में सुरंग बनाते समय अगर वे क्षतिग्रस्त हो गए और जान माल की हानि हुई तो मेट्रो की उसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नोटिस में यह भी कहा गया है कि सभी के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी और सुरंग की खोदाई मकानों के नीचे से हो जाने के बाद उन्हें फिर वहां ठहरा दिया जाएगा। हालांकि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय ङ्क्षसह के मुताबिक इस नोटिस का विरोध किया जाएगा। इससे पहले भी एक मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मेट्रो की खोदाई का आरोप लगाया गया था। हालांकि जांच में वह खोदाई वाले प्वाइंट से काफी दूर पाया गया था।