कानपुर(ब्यूरो)। पोशन धारा एसोसिएशन के तत्वावधान में थर्सडे को बेनाझाबर स्थित एक होटल में अपने कानपुर चेप्टर की लॉचिंग की। प्रोग्राम में लखनऊ से पोशान धारा एसोसिएशन की टीम सम्मिलत हुई। प्रोग्राम का शुभारंभ चीफ गेस्ट एसजीपीजीआई की सीनियर डायटीशियन प्रो। रामा त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पौष्टिक डाइट मनुष्य के दिल और दिमाग दोनों को स्वस्थ रखता है। बच्चों में बढ़ रही विभिन्न बीमारियों का कारण जंक फूड है। जिसको बदलने की जरूरत है। इसके अलावा उनके लाइफ स्टाइल में भी बदलाव करने की बहुत जरूरत है। प्रोग्राम में केजीएमसी से आई सीनियर डायटीशियन मृदुल विभा ने भी सिटी के डायटीशियन के सामने अपने विचार रखे। प्रोग्राम के दौरान डायटीशियन नीलम चौधरी की लिखी किताब &माइट मिलेट्स&य का विमोचन किया गया। इस मौके पर डॉ। सीमा जायसवाल, कल्पना सिंह, मीनाक्षी गुप्ता, रोहित यादव, प्रीति यादव, आयशा खातून आदि मौजूद रहे।