कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर से छात्र के लापता होने के 24 घंटे बाद जरौली से 17 साल की इंटर की छात्रा लापता हो गई, जबकि सुबह छात्रा का भाई उसे स्कूल गेट के बाहर ही छोड़कर गया था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर मामले को दबाने का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज और परिजनों समेत कई नंबरों के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकलवा रही है।

जब स्कूल से आया फोन
बर्रा विश्व बैंक सी ब्लाक निवासी चट्टा संचालक साजन नगर की 17 साल की बेटी शिवानी जरौली स्थित सरदार पटेल एकेडमी में इंटर की छात्रा है। शिवानी के भाई आकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे स्कूल से फोन कर बताया गया कि वह स्कूल नहीं आई। आरोप है कि स्कूल में पहुंचने पर प्रधानाचार्य ने कहा कि छात्रा दोपहर तक घर आ जाएगी। किसी से कुछ बताना नहीं वरना स्कूल और परिवार दोनों की बदनामी होगी।

शक जताते हुए मुकदमा
उन लोगों ने काफी दबाव बनाया तो कहीं शिकायत नहीं की, लेकिन रात तक शिवानी के घर न लौटने पर सुबह गुजैनी थाने में इलाके के रामजी पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, जूही सफेद कालोनी निवासी 17 साल के इंटर का छात्र अनिकेत ङ्क्षसह भी सोमवार सुबह से लापता है। वह साइकिल से स्कूल जाने को निकला था। मां पूनम का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर ही है, जबकि पति, देवर व ससुर पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया

स्कूल से लौटाया तो हरिद्वार चला गया छात्र
सनिगवां गणेशपुर निवासी डिफेंस कर्मी अजय वर्मा ने बताया कि 17 साल का बेटा अनुराग किदवई नगर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र है। सोमवार सुबह वह बेटे को स्कूल के पास छोड़कर गए थे, लेकिन तब से वह लापता था। बुधवार सुबह वह घर लौट आया। उसने बताया कि स्कूल पहुंचने में देरी होने पर शिक्षक ने लौटा दिया था। इसके बाद वह हरिद्वार चला गया था।