कानपुर (ब्यूरो) सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी मंगलवार को विधानसभा जोरदार हंगामा कर सकती है। पार्टी विधानमंडल दल की सोमवार सुबह हुई बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों को तय किया गया है। इसके तहत सपा ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सरकार को घेरने का मन बनाया है। रामपुर और मैनपुरी लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस की कार्यशैली के अलावा कानपुर में पार्टी विधायक इरफान सोलंकी प्रकरण भी चर्चा का प्रमुख हिस्सा होगा।

नियम-56 के तहत होगी चर्चा
बैठक में तय हुआ कि नियम-56 के तहत सदन में चर्चा कराई जाएगी। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और मुख्य सचेतक मनोज पांडेय का नाम चर्चा के लिए प्रस्तावित है। विधानसभा में चर्चा के दौरान सपा की ओर से प्रदेश की कानून-व्यवस्था के बिगडऩे का मुद्दा उठाया जाएगा। इसमें प्रदेश की अन्य घटनाओं के अलावा कानपुर शहर का रोनित हत्याकांड व कल्याणपुर के अरसलान के साथ पुलिस की अमानवीयता पर भी चर्चा होगी। समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई व मो। हसन रूमी ने बताया कि सोमवार को सभी लोगों ने विधानसभा परिसर में चौधरी चरण ङ्क्षसह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर सरकार का विरोध किया है। मंगलवार को कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरेंगे। सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी के घर पर पुलिस की ओर से आधी रात में की गई कार्रवाई पर चर्चा होगी। इस मामले में विधानसभा से जांच समिति बनाए जाने की मांग करेंगे। जिससे पुलिस की ज्यादती और कानून के उल्लंघन का मामला उजागर हो सके।