कानपुर (ब्यूरो) इससे पहले पेशी के दौरान इरफान भावुक हो गए। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जेल में आपके साथ कैसा बर्ताव हो रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है। बहुत कष्ट दिया जा रहा है। लेकिन, पुलिसकर्मियों ने उन्हें ज्यादा बोलने नहीं दिया। उन्हें गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले इरफान सोलंकी ने कहा कि कलम भी इनकी, पेपर भी इनका, अदालत सबकी है। मैं पहले भी बेगुनाह था। आज भी बेगुनाह हूं। इंशाल्लाह अदालत मुझे बेगुनाह साबित करेगी।

पुलिस से फिर झड़प
कोर्ट से बाहर निकलते वक्त इरफान तेवर में भी नजर आए। विधायक को ले जाते हुए एसीपी कैंट अमरनाथ ने विधायक के कंधे पर हाथ रख दिया। इस पर विधायक ने उनका हाथ छिटकते हुए दूर कर दिया। गुस्से में कहा कि ये क्या तरीका है? इसके बाद गुस्से में विधायक गाड़ी में बैठ गए। पहले भी इरफान की पुलिसकर्मियों से झड़प हो चुकी है। कानपुर जेल से महाराजगंज ट्रांसफर के दौरान भी ऐसा हुआ था। कानपुर जेल में इरफान का जेल कर्मचारियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं था।

सुरक्षा में पुलिस रही तैनात
सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट के बाहर एक कंपनी पीएसी और अन्य पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। इस दौरान कोर्ट के बाहर इरफान की पत्नी और मां और भतीजे मौजूद रहे। पेशी के बाद करीब 12.15 बजे इरफान को वापस महराजगंज जेल भेज दिया गया। कोर्ट से निकलने के बाद विधायक ने कहा कि अदालत से उन्हें न्याय की पूरी उम्मीद है। वहीं मीडिया से बात करते हुए कई बार वे गुस्से में भी नजर आए। अपने समर्थकों को देखकर उन्होंने मुट्ठी बांधकर हाथ ऊपर कर मजबूत होने का इशारा किया।

इरफान तुम संघर्ष करो
सपा विधायक के समर्थन में सैकड़ों की संख्या में समर्थक भी कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट के बाहर समर्थकों ने इरफान तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर पुलिस ने सख्ती करते हुए समर्थकों को शांत कराया और कहा कि तुम भी दिक्कत में पड़ जाओगे।

बैक बोन में दर्द, दी गई मशीन
विधायक की बैक बोन में काफी दर्द होने के चलते परिवार ने पुलिसकर्मियों को सिकाई करने वाली मशीन दी। मशीन को लेकर कोर्ट की परमिशन ली गई थी। इसके बाद उसे विधायक को दिया गया, जिसे वे अपने साथ महाराजगंज ले गए।