प्रस्ताव तैयार, राय का इंतजार

सोर्सज के मुताबिक सरकार छोटे शहरों के बीच हवाई यात्रा शुरू करने का प्लान कर रही है। जिसका किराया 2000 से 2500 रुपये के बीच होगा। एविएशन मिनिस्ट्री ने इस पर काम पूरा कर लिया है। जल्द ही इस योजना पर लोगों की राय जानने के लिए सार्वजनिक किया जाएगा। पीएम ने भी इसको सैद्धान्तिक सहमति दे दी है।

तीसरे नंबर का एविएशन मार्केट होगा

मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत में 30 से 35 करोड़ के बीच मिडिल क्लास के लोग है। अगर इनको साल में एक बार भी हवाई यात्रा करा दी जाती है तो फिर भारत का एविएशन सेक्टर दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन मार्केट बन जाएगा।

दो हजार तक होगा किराया

सरकार शहरों के बीच यात्रा के लिए 2000 से 2500 रुपये का किराया तय करेगी। शेष किराये का भुगतान कंपनियों को सरकार करेगी। एक्सपर्ट का कहना है कि अगर यह हो जाता है तो यह एविएशन सेक्टर में किसी क्रांति से कम नहीं होगा।

Business News inextlive from Business News Desk