कानपुर(ब्यूरो)। साउथ सिटी के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र में मोमोज खाने के दौरान हुए विवाद के बाद पांच लडक़ों ने एक लडक़े की जमकर पिटाई कर दी। हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दो लडक़ों को घायल कर दिया। सूचना पर हनुमंत विहार पुलिस पहुंची और घायलों को हैलट में भर्ती कराया गया। यहां से परिजन इलाज के लिए एक घायल लडक़े को लेकर सफीपुर जा रहे थे। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया।

भरोसा देकर कराया शांत
परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने के लिए सडक़ पर हंगामा किया। उसके बाद पुलिस हरकत में आई। डीसीपी समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। कार्रवाई का भरोसा दिलाकर परिजनों को शांत कराया। डीसीपी साउथ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आईपीसी की धारा 308 के तहत केस दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

टायर लीवर से किए वार
मौरंग मंडी में 35 साल का पवन झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। शनिवार रात वह अपने भांजे रामू के साथ मोहल्ले में ठेले पर मोमोज खाने गया था। रामू के मुताबिक, ठेले के पास पहले से कुछ युवक मौजूद थे। वे सभी नशे में धुत थे। उन्होंने नशे में मामा पवन से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मामा ने विरोध किया तो वे एक साथ उन पर टूट पड़े। घसीट-घसीट कर पीटने लगे। मैंने मामा को बचाने की कोशिश की तो मुझे भी पीटने लगे। इसी दौरान एक युवक कहीं से हथौड़ा लेकर आया। वहीं दूसरे ने ट्रक का टायर खोलने वाले पाने से मामा के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद पीटने वाले सभी युवक भाग गए।

रात को उन्नाव ले जा रहे
सूचना मिलने पर हनुमंत विहार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पवन और उनके भांजे रामू को हैलट में भर्ती कराया। रामू को प्राथमिक इलाज देकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि पवन गंभीर रूप से घायल था। साथ ही उसके परिवार के लोग अस्पताल के इलाज से संतुष्ट नहीं थे। वे रात में ही दूसरी जगह इलाज की बात कहकर पवन को लेकर चले गए। इस बीच रास्ते में पवन ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिवार के लोग उसके शव को उन्नाव-अजगैन पक्षी विहार के पास स्थित जंगपुर गांव लेकर चले गए।

परिजनों ने हाईवे जाम कर किया हंगामा
रविवार सुबह कार्रवाई को लेकर परिवार के लोगों ने हाईवे पर बवाल करना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर नौबस्ता एसीपी अभिषेक पांडेय सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बवाल बढ़ता देख डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार भी पहुंच गए। उन्होंने परिवार के लोगों से बात की। उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया। हंगामे के बाद के दर्ज कर पांचों हत्यारोपियों पिंटू, चावली, अज्जू, टक्कल और गुंजा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

केस दर्ज करने के साथ ही पांचो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रविंद्र कुमार, डीसीपी साउथ सिटी