- टर्फ लाइन के खिसकने से पहले दिन कमजोर होगी बारिश, पहले तेज बारिश के आसार थे

- धूप और बादल करते रहेंगे आंख मिचौली, इसी बीच बारिश होने के आसार बने हुए हैं

KANPUR: सिटी को भिगोने आज शाम तक मानसून के सिटी में दस्तक देने के आसार हैं। बदली और धूप की आंख मिचौली के बीच बारिश होगी। पहले आसार थे कि तेज बारिश होगी.हालांकि बारिश कराने वाली टर्फ लाइन के खिसकने से पहले, दूसरे और तीसरे दिन बारिश कुछ कमजोर रहेगी।

पूरे महीने बदली छाई रहेगी

मौसम विज्ञानियों ने पूरे महीने बदली छाए रहने, धूप निकलने और तेज हवा चलने का आकलन किया है। अभी मानसून की लोकेशन बिहार में है, जो की पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहा है। वहां के कई शहरों मेंच्अच्छी खासी वर्षा रिकॉडर्1 हुई।

हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ी

सीएसए के मौसम विज्ञानी डॉ। एसएन सुनील पांडेय ने बताया की बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर का एरिया डेवलप हुआ है। यहां से बारिश कराने वाली हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर बढ़ रही है। यही मानसून में वर्षा कराती हैं। पहले शुरुआत में 60 से 70 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान था, लेकिन अब स्थिति कुछ कमजोर हो गई है। बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशरका क्षेत्र बन रहा है। इससे बारिश जारी रहेगी। डॉ। पांडेय के अनुसार यह लगातार नहीं होगी। कभी बूंदाबांदी होगी, तो कभी तेज धूप निकलेगी। बादल छाए रहेंगे, जबकि तेज हवा चलेगी।