- टाइफून खत्म होते ही फिर बादलों ने डाला डेरा, रिमझिम बारिश का दौर शुरू

KANPUR : टायफून की सक्रियता अब लगभग खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही तेजी से मानसूनी सिस्टम काम करना शुरू हो गया है। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा मैदानी क्षेत्रों की ओर पहुंचने लगी हैं, जिसके असर से बारिश की झड़ी लग गई। एक खास बात यह जरूर रही कि जिस दौरान बारिश की बूंदें उस वक्त धूप भी निकली रही। सीएसए के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश के आसार बन रहे हैं। टैम्प्रेचर भी अप-डाउन होता रहेगा।

लो प्रेशर का एरिया डेवलप

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डा। एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि टायफून के एक्टिव होने से बारिश कराने वाली हवा दक्षिणी चीन सागर की ओर चली गई थी। अगले दो से तीन दिन में मानसूनी सिस्टम फिर एक्टिव हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर का एरिया डेवलप हो गया है। मानसून की ट्रफ रेखा अमृतसर, करनाल, अलीगढ़, सुल्तानपुर, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है। दूसरी ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात तट से कर्नाटक तट तक फैली हुई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है।