- सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ बढ़ी मार्टेलिटी, मरने वालों में बुजुर्ग ज्यादा।

KANPUR: सिटी में कोरोना वायरस बीते साल के मुकाबले इस बार और भी ज्यादा खतरनाक है। नए संक्रमितों की संख्या बीते साल के आंकड़ों को पीछे छोड़ रही है। रोज नए संक्रमितों की संख्या के रिकॉर्ड बन रहैं। इस बीच कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में भी बीते क्0 दिनों में तेजी आई है। हालत यह है कि कोरोना वायरस से जितनी मौतें क् जनवरी से फ्क् मार्च ख्0ख्क् में हुईं, उससे ज्यादा लोगों की मौतें सिर्फ बीते क्0 दिनों में ही हो चुकी हैं। संक्रमितों की सबसे ज्यादा मौत जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लेवल-फ् कोविड हॉस्पिटल में ही हो रही हैं। जहां कोरोना के सबसे गंभीर पेशेंट्स का इलाज चल रहा है। गौर करने वाली बात यह भी है कि मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग हैं। जिनकी उम्र म्0 साल से ज्यादा है।

बीते क्0 दिनों में कितनी मौतें-

दिन- मौत

क्0-

9- म्

8- फ्

7- भ्

म्- ब्

भ्- क्

ब्- ख्

फ्- ख्

ख्-0

क्- क्

8ख्ख्- मौतें कोरोना से फ्क् दिसंबर ख्0ख्0 तक

87म्- कुल मौतें 9 अप्रैल ख्0ख्क् तक

ख्7- लोगों की कोरोना से मौत हुई क् जनवरी से फ्क् मार्च ख्0ख्क् तक

ख्7- लोगों की मौत हुई क् से 9 अप्रैल ख्0ख्क् तक

ख्.ब्फ् परसेंट- रेट ऑफ मार्टेलिटी कोरोना पेशेंट्स का