कानपुर (ब्यूरो) डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, रजिस्ट्री ऑफिस, डीएम व अन्य एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस होने की हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन लोगों की गाडिय़ां पार्क होने की कोई प्रॉपर व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह से सड़क पर गाडिय़ां खड़ी करना मजबूरी बन गई। शताब्दी गेट से लेकर चेतना चौराहा तक, महानगर मजिस्ट्रेट की कोर्ट के पीछे सड़क के दोनों ओर वाहन, वीआई पी रोड के दोनों ओर जेल चौहारा तक गाडिय़ां खड़ी रहती है। इससे वीआईपी रोड व कचहरी रोड सकरी हो जाती है और दिनभर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।

तहसील के पीछे 3800 वर्ग मीटर जमीन
इस समस्या के हल के लिए पहले रजिस्ट्री ऑफिस के सामने स्थित पार्क में मल्टीलेवल पार्किंग का प्लान बना, लेकिन पार्क में पार्किंग को लेकर विरोध के चलते पार्किंग फाइलों में कैद होकर रह गई। केडीए बोर्ड की मीटिंग में फिर पार्किंग का मामला गूंजा तो सरसैया घाट, सिविल लाइंस में पम्पिंग स्टेशन आदि के पास जमीन तलाशी गई। लेकिन पार्किंग का सामना हकीकत नहीं बन सका। बाद में मल्टीलेवल पार्किंग को स्मार्ट सिटी में शामिल किया। तहसील के पीछे 3800 वर्ग मीटर जमीन चिंहित की गई।

पार्किंग में 2 बेसमेंट भी होंगे
मल्टीलेवल पार्किंग की डीपीआर और निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम के कांस्ट्रक्शन एंड डिजायन सर्विस को सौंपी गई। डीपीआर के मुताबिक 50 करोड़ की लागत से छह मंजिला पार्किंग बनाई जाएगी। हालांकि भूमि नजूल की होने से शासन से अनुमति मांगी गई। एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर्स के मुताबिक कुछ शर्तों के साथ आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की ओर से जमीन आवंटित की गई है। मल्टीलेवल पार्किंग में 2 बेसमेंट होंगे, इसके अलावा 4 फ्लोर भी पार्किंग के लिए होंगे। पार्किंग बनाने के लिए तीन साल का वक्त तय किया गया है।

निर्माण के लिए शासन से अनुमति मिल गई है। मल्टीलेवल पार्किंग का काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा करने के लिए कंपनी को तीन साल का समय दिया गया है.ÓÓ
अतुल कुमार एडीएम सिटी

मल्टीलेवल पार्किंग: एक नजर में
एरिया-- 3800 स्क्वॉयर मीटर
प्रोजेक्ट कास्ट-- 50 करोड़
फ्लोर-- दो बेसमेंट व 4 फ्लोर
348 कार हो सकेंगी खड़ी
176 दुपहिया वाहन होंगे खड़े