कानपुर (ब्यूरो)। मंडे को नगर निगम सदन की मीटिंग होगी, इसमें नगर निगम और जलकल का मूल बजट रखा जाएगा। इसके साथ कुछ दिनों पहले कार्यकारिणी में पास हुए प्रपोजल भी सदन में रखे जाएंगें। पार्षदों ने अपनी निधि के 25 लाख रुपये में से पांच लाख रुपये के काम अब तक शुरू नहीं होने को लेकर मुद्दा उठाएंगे। वहीं पार्षदों ने पिछले सदन में लाइटें नहीं लगने का मामला उठाया था। नगर निगम ने हर वार्ड में 14-14 लाइटें लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। तीन दिन में लाइटें लगने लगेगी।

सदन में लगेगी हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत छूट मोहर
नगर निगम सदन मंडे को एक बजे से शुरू होगा। इसमें फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का नगर निगम का 1,866 करोड़ रुपये और जलकल का 341 करोड़ रुपये का मूल बजट रखा जाएगा। इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का वर्तमान प्रापर्टी टैक्स जुलाई तक जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट दिए जाने और सेनानी के एक परिवार पर हाउस टैक्स पर छूट दिए जाने की अनुमति 25 फरवरी को कार्यकारिणी बैठक में दी गई है। अब सदन की मोहर लगना बाकी है।