-केडीए चीफ इंजीनियर ने नगर निगम को भेजा लेटर

- लिखा निरीक्षण के बाद हैंडओवर को लेकर कोई कार्रवाई नहीं

KANPUR: शहर की इकलौती पॉश मार्केट को लेकर कमिश्नर के आदेशों के बावजूद नगर निगम हैंडओवर को लेकर संजीदा नहीं है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने नवीन मार्केट में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर अभियान चलाया था, जिसमें हजारों कानपुराइट्स ने नवीन मार्केट में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर चिंता भी जाहिर की थी। कमिश्नर डॉ। राज शेखर ने खबरों का संज्ञान लेते हुए डीएम आलोक तिवारी, केडीए वीसी राकेश सिंह, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी की मीटिंग बुलाई थी। कमिश्नर ने केडीए को निर्देश दिए थे कि नवीन मार्केट नगर निगम को हैंडओवर की जाए।

नगर निगम ने नहीं की पहल

केडीए चीफ इंजीनियर चक्रेश जैन ने नगर निगम चीफ इंजीनियर एसके सिंह को लेटर लिखकर कमिश्नर की मीटिंग का हवाला देते हुए लिखा है कि टीम के निरीक्षण के बाद हैंडओवर को लेकर नगर निगम की तरफ से कोई पहल नहीं की जा रही है। जबकि कमिश्नर के आदेशों के मुताबिक 15 दिन में हैंडओवर प्रक्रिया पूरी की जानी थी। इस पर नगर निगम चीफ इंजीनियर एसके सिंह ने कहा कि जोनल अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाएगी कि आखिर क्यों इसमें लेट किया जा रहा है।