कानपुर(ब्यूरो)। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर में जमीन विवाद में थर्सडे सुबह एक युवक को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला गया। युवक पतरसा का रहने वाला था। रंजीतपुर में वह अपने ममेरे भाई के यहां रह रहा था। मर्डर का आरोप गांव के दो लोगों पर लगा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक मुल्जिम को गिरफ्तार कर लिया है।

2007 से मुकदमा चल रहा
पतरसा निवासी बाबूराम संखवार का 35 साल का बेटा सर्वेश संखवार रंजीतपुर में अपने ममेरे भाई रामगिरी के साथ रहता था। रामगिरी साधू है और वह गांव में ही कुटिया बनाकर रहता था। जिस जमीन पर वह कुटिया बनाकर रहता था उस पर गांव के ही मुंशीलाल से विवाद था। थर्सडे सुबह सर्वेश का शव कुटिया के बाहर मिला। सिर के पीछे और गले में कुल्हाड़ी से वार किए गए थे। सूचना पर एएसपी आदित्य शुक्ला व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक रामगिरी व मुंशीलाल के बीच 2007 से मुकदमा चल रहा है। मुंशीलाल व एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुंशीलाल को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।