पहले सानिया मिर्ज़ा के महिलाओं के सिंगल्स मुक़ाबले से बाहर होने के बाद अब पुरुषों के सिंगल्स वर्ग से भारत के सोमदेव देववर्मन की भी छुट्टी हो गई है।

पहले ही दौर में सोमदेव का मुक़ाबला ब्रिटेन के एंडी मरे से था। दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी एंडी मरे ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए ये मैच सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-2 और 6-3 से जीत लिया।

पहले ही सेट में एंडी मरे को सोमदेव की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और उनकी सर्विस ब्रेक हो गई। लेकिन इस मुश्किल से उबरते हुए एंडी मरे ने टाई ब्रेकर में पहला सेट जीत लिया। इसके बाद एंडी मरे को कोई ख़ास मुश्किल नहीं आई और अपने शानदार खेल की बदौलत उन्होंने मैच जीत लिया।

वीनस हटीं

दूसरी ओर महिलाओं के वर्ग में अमरीका की वीनस विलियम्स यूएस ओपन से हट गईं हैं। वीनस ने प्रतियोगिता से हटने की वजह बीमारी बताई है, लेकिन उनकी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

वर्ष 2000 और 2001 में यूएस ओपन का ख़िताब जीतने वाली वीनस विलियम्स पहले दौर का मैच जीत गई थी। दूसरे दौर में उनका मुक़ाबला जर्मनी की सबीन लिसिकी से होना था। लेकिन इससे पहले ही उन्होंने प्रतियोगिता से हटने का फ़ैसला किया।

पहली बार यूएस ओपन में वीनस विलियम्स को वरीयता नहीं मिली थी। वे ग़ैर वरीयता खिलाड़ी के तौर पर इसमें हिस्सा ले रही थी।

inextlive from News Desk