- डीआईजी ने पटाखा व्यापारियों के साथ की मीटिंग, बोले पटाखे खरीद लिए हैं तो दूसरे जिले में जाकर बेचे

KANPUR: कानपुर में पटाखे फोड़ने पर पाबंदी के बाद वेडनसडे को डीआईजी डॉ। प्रीतिंदर सिंह ने पटाखों के थोक कारोबारियों और स्थानीय व्यापारियों से साफ कहा कि सिटी में अब न तो पटाखा बिकेगा और न फोड़ा जाएगा। जो भी ऐसा करते मिला उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में हुई मीटिंग में डीआईजी ने कहाकि एनजीटी के आदेश सख्ती से लागू किए जाएंगे।

दूसरे जिले में बेचें पटाखे

डीआईजी ने मीटिंग के दौरान कहा कि पटाखा व्यापारियों की समस्या भी सही है उन्होंने पहले से पटाखा खरीद लिया है। अचानक आदेश आने से उन्हें नुकसान हुआ है, लेकिन उनका उत्पीड़न नहीं होगा। पटाखा व्यापारी खरीदे गए माल को किसी अन्य जगह वापस भेज सकते हैं या फिर किसी दूसरे जिले में लाइसेंस लेकर वहां बिक्री कर सकते हैं। पटाखा व्यापारियों से लाइसेंस के लिए जो शुल्क जमा कराया गया है वह भी जिला प्रशासन की ओर से वापस कर दिया जाएगा। मीटिंग में एसपी वेस्ट डॉ.अनिल कुमार, एसपी साउथ दीपक भूकर, एसपी ईस्ट राज कुमार अग्रवाल मौजूद रहे।