कानपुर (ब्यूरो)। यूपी में लिफ्ट एंड एस्केलेटर्स बिल पास होने से लोगों को खराब लिफ्ट व एस्केलेटर्स की समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। क्योंकि नए बिल के मुताबिक लिफ्ट संचालक के खिलाफ जुर्माना व अन्य कार्रवाई भी की जा सकेगी। कानपुर की बात करें तो लिफ्ट खराब होने और उसमें लोगों के फंसे रहने की अक्सर घटनाएं होती रहती हंै। इतना हीं नहीं खराब लिफ्ट जान भी ले चुकी है। ऐसे में सरकार के इस नए फरमान से खराब लिफ्ट पर लगाम लगेगी।

सैकड़ों की संख्या में
किदवई नगर, काकादेव, स्वरूप नगर, आर्य नगर सहित सिटी में सैकड़ों की संख्या में लिफ्ट लगी हुई हैं। इनमें ज्यादातर अपार्टमेंट, गवर्नमेंट ऑफिसेज आदि शामिल हैं। वहींं कई शॉपिंग मॉल व मार्केट्स के अलावा रेलवे स्टेशन आदि में एस्केलेटर्स भी लगे हुए हैं। अक्सर बीच रास्ते में लिफ्ट, एस्केलेटर्स खराब होने की शिकायत रहती है। उसमें लोग फंस जाते हैं। लेकिन जिम्मेदार मशीन की खराबी बताकर मामले को टरका देते हैं।

फंसे रहे लोग
पिछले साल कलेक्ट्रेट व इससे पहले कचहरी कैम्पस लिफ्ट खराब हो गई थी। इसकी वजह से वकील, इम्प्लाई व अन्य लोग फंस गए। अंदर फंसे लोग शोर मचाते रहे थे। लेकिन किसी को जानकारी नहीं हो सकी थी। बहुत देर से लिफ्ट आने का वेट कर रहे लोगों ने जब जानकारी दी तब उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका था। वहीं वर्ष 2019 में अहिरवां के एक अपार्टमेंट में एयरफोर्स कर्मी की लिफ्ट की डक में गिर कर मौत हो गई थी। वह 9वें फ्लोर पर लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट आए बगैर ही चैनल खुलने पर जैसे हो उन्होंने पैर अंदर रखा, लिफ्ट की डक में गिर गए थे।