-ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने पनकी आरटीओ में बनाए गए ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक का इंस्पेक्शन करने के साथ ट्रायल भी कराया

KANPUR। पनकी स्थित आरटीओ में तैयार किया गया आधुनिक सेंसरयुक्त ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक अगले महीने से शुरू कर दिया जाएगा। टेस्टिंग ट्रैक को 15 अक्टूबर तक हरी झंडी मिल जाएगी। जिसका बाद परमानेंट डीएल संबंधी सभी काम यहीं पर ही किए जाएंगे। यह जानकारी आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि मंडे को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने पनकी स्थित न्यू टेस्टिंग ट्रैक का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने वाहन चलवा कर उसका ट्रायल भी कराया। सब कुछ ओके होने मिलने पर उन्होंने इसे जल्द शुरू कराने का आदेश दिया है। इसके बाद उन्होंने रोडवेज के ऐलन फारेस्ट व्हीकल ट्रेनिंग स्कूल व रोडवेज वर्कशाप का भी इंस्पेक्शन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बसों की चेक की क्वॉलिटी

ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने राम मनोहर लोहिया व रावतपुर स्थित सेंट्रल रोडवेज वर्कशाप का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने नई बसों में लगाई जाने वाली सामग्री की क्वालिटी चेक की। उन्होंने अधिकारियों को बसों में आरामदायक सीट लगाने के आदेश दिए। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने विकास नगर डिपो में बन रही केडीए की हाउसिंग सोसाइटी सिग्नेचर सिटी का भी हाल देखा।

-------------

क्या खास है नए ट्रैक में

-नया टेस्टिंग ट्रैक ऑटोमैटिक सिस्टम से लैस

-पूरे ट्रैक पर जगह-जगह सेंसर लगे हुए हैं

-जरा सी भी गलती होने पर सेंसर करेगा ब्लिंक

- कंप्यूटर को मिल जाएगा गलती का मैसेज

-जिसके बारद ऑटोमैटिकली फेल कर देगा

- भ्रष्टाचार में आएगी कमी, नहीं चलेगा जुगाड़

-बिना गलती ट्रायल पूरा करने पर ही बनेगा डीएल