आई एक्सक्लूसिव

-सेकेंड शिफ्ट के सभी 12 कोर्स तीन साल में किए जाएंगे बंद

-स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट न होना इसके पीछे है एक बड़ी वजह

KANPUR : गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक में चल रही इवनिंग क्लासेज को बंद करने की कवायद तेज हो गई है। पॉलीटेक्निक के न्यू एकेडमिक सेशन में इन कोर्सेज में अब छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाएगा। यह सभी ब्रांच सेकेंड शिफ्ट की हैं, जिनकी क्लासेज दोपहर 2 से शाम 7 बैच के बीच कैंपस में लगती हैं। क्लासेज न चलने की यह जानकारी डा। आरके सिंह ने दी।

तीन साल में 12 ब्रांच की पढ़ाई बंद

पॉलीटेक्निक प्रिंसिपल डॉ। सिंह ने बताया कि सेकेंड शिफ्ट में चलने वाले कोर्स की सीटें पूरी नहीं भर पाती थीं। इसके अलावा इस शिफ्ट के स्टूडेंट्स को जॉब नहीं मिल पाता था, जिसकी वजह से शासन स्तर पर रिपोर्ट मांगी गई थी जिस पर डिसीजन लिया गया कि अब इयर 2019 तक सेकेंड शिफ्ट के सभी कोर्स बंद कर दिए जाएंगे। नेक्स्ट इयर इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कम्प्यूटर अप्लीकेशन, केमिकल इंजीनियरिंग और टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी की ब्रांच बंद कर दी जाएंगी। सेकेंड शिफ्ट में 12 ब्रांच चल रही हैं। मॉर्निग शिफ्ट में 18 ब्रांच की पढ़ाई कराई जा रही है।

---------------

इन कोर्सेज में नहीं मिलेगा एडमिशन

-इंस्ट्रूमेंटेंशन एंड कंट्रोल

-टेक्सटाइल केमेस्ट्री

-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

-पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा मार्केटिंग एंड सेल्स मैनेजमेंट