कानपुर (ब्यूरो) एलएलआर अस्पताल के सर्जरी डिपार्टमेंट में 16 करोड़ रुपए से तैयार किए जा रहे 8 में से 4 मॉडयूलर ओटी (ऑपरेशन थियेटर) का भी मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर ने इनॉग्रेशन किया। मॉडयूलर ओटी कॉम्प्लेक्स में अब ज्यादा बेहतर तरीके से ऑपरेशन हो सकेंगे। अभी 4 मॉडयूलर ओटी को बनाने का काम जारी है। मालूम हो कि सर्जरी डिपार्टमेंट के ओटी कॉम्प्लेक्स को मॉडयूलर बनाने का काम सीएंडडीएस कर रहा है। इस दौरान राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, प्रिंसिपल सेकेट्री मेडिकल एजुकेशन आलोक कुमार, प्रिंसिपल प्रो.संजय काला, कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर प्रो। विनय कृष्णा, वाइस प्रिंसिपल प्रो। रिचा गिरि, एसआईसी प्रो.आरके मौर्या, हेड सर्जरी डिपार्टमेंट प्रो.जीडी यादव, हेड पैथोलॉजी डिपार्टमेंट प्रो.सुमनलता वर्मा, डॉ.चंद्रशेखर, प्रो। यशवंत राव, न्यूरो सर्जरी के हेड डॉ.मनीष सिंह मौजूद रहे।

दवाओं की किल्लत पर चुप्पी
एलएलआर अस्पताल में मॉडयूलर ओटी का इनॉग्रेशन करने पहुंचे मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत के दौरान मेडिकल सेक्टर से जुड़ी यूपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। इस दौरान एलएलआर अस्पताल में दवाओं की किल्लत और आर्डर के बाद भी दवाओं की मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन से सप्लाई नहीं हो पाने की दिक्कत को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कुछ नहीं कहा और चले गए।