-कोरोना संक्रमण के चलते कुलसचिव ने कहा जरूरत पड़ने पर ही बुलाए जाएंगे कर्मी, शिक्षक व छात्र

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सीएसजेएम यूनिवर्सिटी व इससे संबद्ध सभी डिग्री कॉलेजों की ओर से अब 15 मई तक ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन भी बंद रहेगा। यूनिवर्सिटी व डिग्री कॉलेजों को पहले ही 15 मई तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर उक्त अवधि में कोई भी छात्र, शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी यूनिवर्सिटी नहीं आएंगे। यह जानकारी कुलसचिव डॉ.अनिल यादव ने सैटरडे को दी। उन्होंने सभी अफसर व कर्मियों से कहा है कि वे इस अवधि में मुख्यालय पर ही रहेंगे तथा बिना किसी आला अफसर की परमीशन के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। यूनिवर्सिटी में हेल्थ केयर सेंटर खुला रहेगा और प्रभारी डॉ.प्रवीण कटियार भी मौजूद रहेंगे। इन दिनों में यूनिवर्सिटी कैंपस में सफाई व सैनिटाइजेशन का काम कराया जाएगा, साथ ही जो अन्य जरूरी काम हैं वह भी पूरे किए जाएंगे।