कानपुर (ब्यूरो)। Smart City Mission के तहत LLR Hospital Metro Station के नजदीक एक बड़ी स्मार्ट पार्किंग का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा एक हजार लोगों की क्षमता वाले एक रजिस्ट्रेशन और वेटिंग एरिया भी बनेगा। इस बाबत ट्यूजडे को एलएलआर अस्पताल का कमिश्नर डॉ। राजशेखर और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने इंस्पेक्शन किया। इस दौरान प्रिंसिपल प्रो। संजय काला, वाइस प्रिंसिपल प्रो.रिचा गिरि और एसआईसी प्रो.आरके मौर्या भी मौजूद रहे.

इंस्पेक्शन के दौरान यह जानकारी दी गई कि अस्पताल में आने वाले वाहनों के लिए एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाए। जिसमें 200 कारों और 1 हजार दोपहिया वाहनों को खड़ी करने की कैपेसिटी हो। इस पार्किंग को मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाए। जिससे अस्पताल में दिखाने आने वाले लोगों को मेट्रो ट्रेन पकडऩे में भी दिक्कत न हो। अभी अस्पताल में रोज 5 से 6 सौ चारपहिया वाहन और 2 हजार के करीब दोपहिया वाहन आते हैं। पार्किंग की सही जगह नहीं होने की वजह से वाहनों को जहां-तहां खड़ा किया जाता है।