कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा को रोडवेज बसों में शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पेमेंट को लेकर रोडवेज के कंडक्टर्स को टेक्निकल जानकारी मुहैया कराने के लिए कानपुर रीजन के विभिन्न डिपो में वर्कशाप आयोजित की गई थी। जिसमें उनको ऑनलाइन पेमेंट कैसे रिसीव करना है, पैसेंजर्स के पेमेंट करने के बाद उसको कैसे क्लियर करना है आदि जानकारी मुहैया कराई गईं। जिसके बाद फ्राइडे से यह सुविधा सभी बसों में शुरू कर दी गई है।

881 कंडक्टर्स को दिए सिम
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक रोडवेज की बसों में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने के लिए रीजन के 881 कंडक्टर्स को सरकारी मोबाइल सिम एलॉट कर दिया गया है। यह सिम इलेक्ट्रिॉनिकटिकट मशीन में लगाई जाएगी। जिसके माध्यम से कंडक्टर्स पैसेंजर्स से क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेेमेंट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि फ्राइडे को पहले दिन एसी बसों के साथ नॉन एसी बसों में भी रिस्पांस अच्छा मिला है।

परिवहन मंत्री ने की शुरुआत
आरएम लव कुमार ने बताया कि योजना का शुभारंभ राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर ने किया है। उन्होंने रोडवेज बसों में क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट लेने की सुविधा को तत्काल प्रभाव से कानपुर रीजन समेत यूपी के सभी डिपो व बस अड्डों में लागू करने के आदेश दिए थे। राज्य परिवहन मंत्री के आदेशों का पालन करते हुए फ्राइडे से कानपुर रीजन में यह सुविधा शुरु कर दी गई है।

पैसेंजर्स को मिलेगा यह लाभ
- फुटकर पैसे को लेकर समस्या नहीं होगी
-कंडक्टर से होने वाले विवाद पर अंकुश लगेगा
-बचे पैसों को कंडक्टर्स से लेने को भूलने की समस्या नहीं होगी
- टिकट में ओवर चार्जिंग कंडक्टर नहीं कर सकेगा
- पैसेंजर्स व रोडवेज अधिकारियों केबीच पारदर्शिता आएगी

आंकड़े
600 से अधिक रोडवेज बसें कानपुर रीजन में
1000 बसों का डेली झकरकटी बसअड्डे में आवागमन
40 हजार से अधिक पैसेंजर्स का डेली आवागमन
150 से अधिक एसी बसों का डेली होता आवागमन
50 एसी बसें सिर्फ विकास नगर व किदवई नगर डिपो के पास
5 लाख से अधिक रोडवेज पैसेंजर्स को मिलेगी राहत

कोट
पैसेंजर्स की समस्या को देखते हुए रोडवेज ने अपनी एसी व नॉन एसी बसों में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी है। नई सुविधा लागू होने से पैसेंजर्स व कंडक्टर के बीच हमेशा फुटकर पैसे को लेकर होने वाली झड़प पर पूरी तरह से अंकुश लगा जाएगा।
लव कुमार, आरएम, रोडवेज कानपुर रीजन