-थर्ड वेव आने से पहले ही नर्सिंग व पैरामेडिकल के स्टूडेंट्स को दी जाएगी मेडिकल ट्रेनिंग, मेडिकल कॉलेज के स्पेशलिस्ट देंगे

KANPUR: कोरोना की थर्ड वेव की आशंका के चलते कानपुर में जहां हॉस्पिटल और वेंटिलेटर बेड तक तैयार किए जाने लगे हैं। वहीं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिए सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के नर्सिग स्टूडेंट्स भी ट्रीटमेंट में मददगार बनेंगे। इसके लिए नर्सिंग व पैरामेडिकल विभाग के सेकेंड, थर्ड और लास्ट ईयर के स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी स्टूडेंट किसी सीनियर डॉक्टर की निगरानी में ही काम करेंगे।

जल्द दी जाएगी ट्रेनिंग

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस के प्रभारी डॉ। प्रवीण कटियार ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में बात हो गई है। जल्द ही स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी जाएगी। डॉ। प्रवीण ने बताया कि जैसे ही स्टूडेंट की ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, उनकी ड्यूटी नॉन कोविड हॉस्पिटल में लगाई जाएगी। साथ ही उन्हें टेलीमेडिसिन के काम में भी लगाया जाएगा। इसके अलावा, जहां कोरोना संक्रमितों के ट्रीटमेंट में मदद की जरूरत होगी, वहां स्टूडेंट की मदद ली जा सकेगी।