- हरदोई के बिलग्राम निवासी तेल व्यापारी के साथ हुई घटना

- आरोपी युवक को भीड़ ने पुलिस के हवाले किया, पुलिस कर रही पूछताछ

UNNAO:

बिलग्राम हरदोई से तेल खरीदारी करने आए तेल व्यापारी के लोडर की डिग्गी तोड़कर चोर ख्0 हजार रुपए और मोबाइल लेकर भागा। तभी लोडर चालक की निगाह उसपर पड़ी और उसने शोर मचा कर उसका पीछा किया। इसपर भाग रहे युवक को पकड़ने के लिए दूसरे लोग भी दौड़ पड़े और उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ भी लिया। व्यापारी और भीड़ ने युवक की पीटने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर उसके गिरोह का पता लगाए जाने का दावा कर रही है।

खरीदारी करने आया था व्यापारी

बिलग्राम निवासी आशीष कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार नगर में सरसों का तेल खरीदने के लिए लोडर लेकर शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे बांगरमऊ आए थे। वह अपना लोडर खड़ा कर तिकुनिया पार्क स्थित तेल व्यापारी से सौदा करने लगे। इसी बीच चालक की सीट की ओर बंद लॉकर का ताला तोड़कर एक युवक ने लोडर की डिग्गी में रखे ख्0 हजार रुपए व मोबाइल सेट चुराया और भागने लगा। तभी लोडर चालक की नजर भाग रहे युवक पर पड़ी। चालक ने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया और आसपास के लोग उसके साथ युवक को पकड़ने दौड़ पड़े और युवक को पकड़ लिया। इसके बाद व्यापारी ने नागरिकों ने युवक से पूछताछ की और फिर उसे कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक का नाम नहीं बताया है। बताते हैं कि पकड़ा गया युवक बांगरमऊ के ही नसीमगंज मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद कुछ अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रणजीत सिंह ने कहा की पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि उनसे कुछ बड़े मामले भी खुल सकें।