- डेढ़ महीने बाद वेडनेसडे से शुरू हुआ डुप्लीकेट डीएल व रिन्युअल का काम

KANPUR। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग डेढ़ महीने से बंद डुप्लीकेट डीएल और डीएल रिन्यूअल का काम बुधवार को फिर शुारू हो गया। पहले दिन लगभग 34 अप्लीकेंट ने ऑनलाइन डुप्लीकेट डीएल व रिन्युअल के लिए अप्लाई किया। आरआई अजीत सिंह ने बताया कि शासन के आदेशानुसार 16 जून से लर्निग व परमानेंट डीएल का रिन्युअल व डुप्लीकेट डीएल का काम शुरू करना था। फ‌र्स्ट डे तीन दर्जन से अधिक अप्लीकेंट ने अप्लाई किया।

फ‌र्स्ट जुलाई से लर्निग डीएल

एआरटीओ सुधीर वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन में आरटीओ में डीएल संबंधित सभी काम बंद थे। फ‌र्स्ट जून से परमानेंट डीएल का काम शुरू किया गया था। वेडनेसडे से डुप्लीकेट व डीएल रिन्युअल का काम भी शुरू कर दिया गया है। आरटीओ परिसर में एक साथ अप्लीकेंट्स की भीड़ न एकत्रित हो। इसके लिए धीरे-धीरे सभी काम शुरू किए जा रहे हैं। लर्निग डीएल बनाने का काम फ‌र्स्ट जुलाई से शुरू किया जाएगा।