कानपुर (ब्यूरो) जूही सफेद कालोनी निवासी 25 साल के रिजवान मीट शॉप चलाते थे। दो साल पहले उनका निकाह तहजीब के साथ हुआ था। 11 माह की एक बेटी है। रिजवान के ससुर फारूख ने बताया कि दामाद दुकान बंद करने के बाद खाना खाकर बेटी के लिए टॉफी लेने गए थे। घर से निकलते ही साथी इमरान मिला तो वह भी साथ हो लिया था। इसी बीच दीप तिराहे की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने दोनों को टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद बोलेरो चालक ने भागने के प्रयास में दोनों दोस्तों को कुचल दिया था। हादसे में बुरी तरह घायल रिजवान ने हैलट ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि उपचार के बाद इमरान को छुट्टी दे दी थी।

शव घर पहुंचते ही कोहराम
मंगलवार दोपहर शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर सड़क जाम कर हंगामा किया। एसीएम फस्र्ट ने फोन पर बातकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। थाना प्रभारी किदवई नगर हरमीत ङ्क्षसह के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ऋषि ने बताया कि पीएसी मोड़ के पास रहने वाले राज बहादुर यादव के नाम पर गाड़ी है। वह गाड़ी बनवाने के लिए आया था। वापस लौटते वक्त हादसा हुआ था। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि उसे मिर्गी के दौरे आने की शिकायत है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी उसका मेडिकल परीक्षण नहीं कराया है। मृतक के परिजनों का आरोप था कि पुलिस आरोपी को बचाने का काम कर रही है।