वे दूसरी बार डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रुप में राष्ट्रपति बनने के लिए चुनावी मैदान में थे। जहाँ उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को पीछे छोड़ दिया। अमरीका के इतिहास में बराक ओबामा पहले काले राष्ट्रपति हैं और उनका पहला कार्यकाल जद्दोजहद भरा रहा है।

ओबामानामा

  • चार जुलाई 1961 को हवाई में जन्म
  • हावर्ड में कानून की पढ़ाई की
  • शिकागो में बतौर सिविल राइट्स वकील काम किया
  • 1996-2004 के बीच इलिनॉय सीनेट के सदस्य रहे
  • अमरीकी सीनेट में 2004 में चुने गए
  • 2008 में अमरीकी राष्ट्रपति बने

उन्होंने और उनकी डेमोक्रेट पार्टी ने कई इतिहास रचे हैं। लेकिन ये भी सच है कि जब से ओबामा ने पद संभाला है, अमरीका भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। रोज़गार के अवसर बहुत कम हैं और बेरोज़गारी आठ प्रतिशत पर बनी हुई है। इसके अलावा वर्ष 2010 के मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स को ऐतिहासिक पराजय का सामना करना पड़ा।

आकर्षक व्यक्तित्व और अद्भुत वक्ता

बराक हुसैन ओबामा ने चार नवंबर, 2008 को इतिहास रचा था जब उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार जॉन मैकेन को आसानी से हराया था। वे अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति बन गए थे। उस वक्त उनकी उम्र 47 वर्ष थी। वे हेनरी ट्रूमैन के बाद पहले राष्ट्रपति थे जो शहरी इलाक़े से आए थे और जो हवाई में पैदा हुए थे।

उनमें जॉन मैक्केन, जॉर्ज बुश और बिल क्लिंटन से एकदम अलग एक और बात थी और वो ये कि न तो उनका संबंध वियतनाम के युद्ध से रहा है और न 1960 के दशक के सांस्कृतिक संघर्षों से।

पद संभालने के बाद बराक ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी के पुरज़ोर विरोध के बावजूद अर्थव्यवस्था को ताक़त देने वाले कार्यक्रम को संसद की मंज़ूरी दिलवाई और अमरीका के स्वास्थ्य कार्यक्रम को बदला। इसके अलावा वॉल स्ट्रीट और बैंकिंग उद्योग के लिए नए नियम क़ायदे बनाए और अमरीका के वाहन उद्योग को डूबने से बचाया।

उन्होंने अमरीकी समलैंगिकों को सेना में काम करने की छूट दिलवाई और संसद की मंज़ूरी के बिना भी उन लोगों को वैधानिक दर्जा दिलवाया जो अवैध अप्रवासी बच्चे के रुप में अमरीका पहुँचे थे.Obama

ओबामा और ओसामा

बराक ओबामा ने ओसामा बिना लादेन को मारने के लिए विशेष कमांडो दस्ता भेजा और सफलता हासिल की, इराक़ में युद्ध को समाप्त घोषित किया और रूस के राष्ट्रपति के दिमित्रि मेदवेदेव के साथ परमाणु समझौता करने में सफलता हासिल की। उनके कार्यकाल में अफ़ग़ानिस्तान में युद्ध अपने चरम पर पहुँचा लेकिन वे सैनिकों की वापसी का कार्यक्रम घोषित करने में सफल रहे।

बराक ओबामा वर्ष 1961 में पैदा हुए थे। उनके पिता कीनिया के एक बुद्धिजीवी थे और हवाई यूनिवर्सिटी में पढ़ते समय वे कंसास निवासी ऐन से मिले थे और उनसे शादी की थी।

Obama with fatherबराक ओबामा बहुत छोटे थे जब उनके माता पिता में तलाक़ हो गया और उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए। इसके बाद अपने पिता से उनकी मुलाक़ात सिर्फ़ एक बार हुई जब वे हवाई आए थे।

जब बराक ओबामा छह वर्ष के थे तो उनकी माँ ने एक इंडोनेशियाई व्यक्ति से शादी कर ली और परिवार जकार्ता चला गया। तब उन्हें बैरी के नाम से पुकारा जाता था। बाद में वे अमरीका लौट आए और उनके नाना-नानी ने ही उनका पालन पोषण किया।

निजी जीवन पर सवाल

दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया में रहने और कीनियाई मुस्लिम पिता के बेटे होने की वजह से दक्षिण पंथियों ने ये ख़ूब प्रचार किया कि वे गोपनीय रूप से इस्लाम का पालन करते हैं। ये भी कहा गया कि वे अमरीका में पैदा नहीं हुए हैं। लेकिन बराक ओबामा इन अफ़वाहों को ग़लत साबित करने में सफल रहे।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क से स्नातक ओबामा ने शिकागो के ग़रीब इलाक़ों में तीन वर्ष तक सामुदायिक संयोजक की तरह काम करते रहे। इसके बाद उन्होंने हॉवर्ड लॉ स्कूल में पढ़ाई की।

शिकागो की एक लॉ फ़र्म में काम करते हुए वे मिशेल रॉबिन्सन से मिले और 1992 में दोनों ने विवाह कर लिया। उनकी दो बेटियाँ मलिया और साशा हैं।

हॉर्वर्ड की डिग्री के बाद वे नागरिक अधिकारों मामलों की वकालत करने लगे। फिर वे यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो में पढ़ाने लगे। यूनिवर्सिटी में वे एक लोकप्रिय शिक्षक और विधि- विचारक के रूप में जाने गए।

1996 में वे इलिनॉय प्रांत से सीनेट चुने गए। सीनेटर के रूप में उन्होंने इराक़ युद्ध का जमकर विरोध किया जिसने बाद में उन्हें राष्ट्रपति की उम्मीदवारी में सहायता की।

वर्ष 2007 में जब उन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश की तो उन्हें सीनेट में दो ही वर्ष हुए थे। उनके कुछ विरोधियों ने उन्हें अपात्र कहा तो कुछ ने अपरिपक्व। लेकिन वे अपने आपको साबित करने में सफल रहे।

International News inextlive from World News Desk