Bindi
बिंदिया
सोहनी दुल्ह़निया के माथे सिंदूरी बिंदिया सोहे यह गीत नयी नवेली दुल्हदनिया के माथे पर लगी बिंदिया के सौंदर्य और महत्व को बताता है।

garhwali
नथनी
पटना सहर से सोना मंगइले देख यार नथनि गढ़ावे यह नायिका अपने प्रेमी से सोना मंगाने की रिक्वेस्ट कर रही है ताकि वह अपने लिए नथ बनवा सके।

harr
हार
ज़ेवरों की लिस्ट में हार, माला या गुलुबंद की बड़ी इंर्पोटेंस हैं इसी को डिस्क्राइब करता है यह गीत गलपटियो गंभीर टेवटो हिवड़ै पर झूले

bajubend
बाजूबंद
खूबसूरत महिला का बाजूबंद देख कर हर कोई अपनी सुधबुध भूल सकता है। बाजूबंद बाया पे आकै सुधबुध सब भूलै।

churi
चूड़ी
खणक चुड़लो समझाई ओ यानि चूड़ियों की खनक नायक को डिस्टर्ब कर रही है और वह उसको कंट्रोल करने की रिक्वेस्ट कर रहा है।

kamerband
तगड़ी या कमरबंद
यह एक ऐसा ज़ेवर है जो मार्डन टाइम में भी गर्ल्स को एटरैक्ट करता है और पहले के दौर में भी लेडीज़ में इसका क्रेज़ था तभी तो फेरों पर गाया जाता है फेरों पर बनड़ी बनड़े से झगड़ी तू लाया क्योंज नहीं रे सोने की तगड़ी