- एसबीआई के बाद अब पीएनबी भी एक दिसंबर से शुरू करेगा ओटीपी बेस्ड एटीएम विड्रॉल

KANPUR: एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने भी ओटीपी बेस्ड एटीएम विड्रॉल सिस्टम को लागू करने का फैसला किया है। एक दिसंबर से पीएनबी के एटीएम से 10 हजार रुपए से ज्यादा के विदड्रॉल पर अकाउंट होल्डर के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा। खास बात यह भी है कि ओटीपी का सिस्टम रात 8 से सुबह 8 बजे के बीच ही कैश विड्रॉल करने पर लागू होगा। पीएनबी ने अपने ऑफिशियल टिवट्र हैंडल से भी इसकी पुष्टि की है। साथ ही अपने सभी अकाउंट होल्डर्स को मैसेज के जरिए भी इसकी जानकारी दी जा रही है। मालूम हो कि इससे पहले एटीएम रिटेलेड फ्रॉड से बचाने के लिए स्टेट बैंक ने भी एटीएम से कैश विदड्रॉल पर ओटीपी सिस्टम को शुरू कर दिया है।