- बजरिया में ऑटो पा‌र्ट्स कारोबारी ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जान दी, फंदे पर लटका मिला शव

- पुलिस को तलाशी में मिले चार सुसाइड नोट, भाई, बेटे, पत्नी और अन्य परिजनों से मांगी माफी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कारोबार ठप होने पर बजरिया में ऑटो पा‌र्ट्स कारोबारी ने फ्राइडे सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन सोकर उठे तो उन्हें कारोबारी का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव उतरवाकर तलाशी ली तो कपड़ों से चार सुसाइड नोट मिले। जिन पर परिजनों से माफी मांगते हुए कारोबार बर्बाद होने की बात लिखी है। बजरिया में हीरालाल का हाता निवासी 60 साल के जावेद खान की इलाके में ही ऑटो पा‌र्ट्स की दुकान है। घर में पत्नी फरहत, बेटा रेहान और भाई है। लॉकडाउन के बाद से दुकान नहीं चलने की वजह से वह परेशान थे। फ्राइडे सुबह जावेद ने जीने की रे¨लग से दुपट्टे के सहारे फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

मौत के सिवा कुछ नहीं दिख रहा

पत्नी फरहत सोकर उठीं तो उन्होंने सोचा कि पति मार्निंग वॉक पर गए होंगे। काफी देर बाद उनकी नजर पहली मंजिल पर रे¨लग की ओर गई तो जावेद का शव देखकर वह चीख पड़ीं। बजरिया थाना प्रभारी राममूर्ति यादव ने बताया कि जावेद ने सुसाइड नोट में लिखा है, जुबैर भाई हम इतनी उलझन में फंसे हैं कि मौत के सिवा कुछ नहीं दिख रहा। हम खुदकुशी करने जा रहे हैं। रेहान, रफत, जुबैर, फिरोज, मो। आलम, नवी आलम हमें माफ कर देना। दुकान हमारी बर्बाद हो गई है। पैसा है नहीं, कारोबार बर्बाद हो गया है। रेहान अपनी अम्मी का ख्याल रखना। हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है। हमारा सफर खत्म हो गया है।