कानपुर (ब्यूरो) भाजपा रामादेवी मंडल के उपाध्यक्ष सुनील राजपूत ने बताया कि संडे को वह पार्टी के झंडे लेकर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में उन्हें सनिगवां चौकी प्रभारी दीपक त्यागी ने रोका। साथ ही एक मुकदमें से संबंधित जानकारी लेने लगे। आरोप है कि उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही तो चौकी प्रभारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। विरोध करने पर चौकी प्रभारी ने उनका फोन छीन लिया। साथ ही उन्हें चौकी ले जाकर अभद्रता की।


चौकी का किया घेराव
भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद सौरभ तिवारी, भाजपा रामादेवी मंडल के अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा, भाजपा नेता बीडी राय समेत अन्य भाजपाई सनिगवां चौकी पहुंचे। भाजपाइयों ने चौकी का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। चकेरी थाना प्रभारी मधुर मिश्रा ने भाजपाइयों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी के बाहर धरना पर बैठ गए।

बवाल बढऩे पर पहुंचे एसीपी
बवाल बढऩे पर एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक मौके पर पहुंचे और भाजपाइयों से बातचीत की। एसीपी ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर मामले की जांच का आश्वासन दिया।


चौकी इंचार्ज बोले आरोप गलत
वहीं इस मामले में सनिगवां चौकी प्रभारी दीपक त्यागी ने बताया कि वह एक मुकदमे के सिलसिले में नक्शा बनाने गए थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा नेता सुनील राजपूत से उन्होंने जानकारी करने का प्रयास किया तो अभद्रता करने लगे। भाजपा नेता ने उन पर मारपीट व अभद्रता के जो आरोप गए वे गलत हैं। एसीपी कैंट ने बताया कि सनिगवां चौकी प्रभारी दीपक त्यागी को लाइन हाजिर कर मामले की जांच की जा रही है।