- कोविड अस्पतालों को ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडरों की सप्लाई में अभी भी प्रॉब्लम

-कोरोना संक्रमितों से भरे कई कोविड अस्पतालों में 2 से 3 घंटे का की बैकअप

KANPUR: सिटी में ऑक्सीजन की बढ़ी खपत के बीच इसकी सप्लाई हिचकोले खा रही है। खास तौर से कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन के जंबो सिलेंडरों की सप्लाई में लेट लतीफी के चलते उनके पास महज 2 से 3 घंटों का ही ऑक्सीजन बैकअप बच रहा है। जबकि शहर के सभी कोविड अस्पताल मरीजों से भरे हुए हैं। इस बीच अस्पताल संचालकों में भी ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर बेचैनी साफ तौर पर है।

सप्लाई में ज्यादा वक्त

नर्सिग होम एसोसिएशन के एक पदाधिकारी बताते हैं कि पहले के मुकाबले अब ऑक्सीजन मंगाने में वक्त ज्यादा लग रहा है। कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की अवेलबिलिटी सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को जरूर लगाया गया है, लेकिन समय रहते ऑक्सीजन की सप्लाई करा पाने में वह भी जूझ रहे हैं। इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को कोविड अस्पतालों की ओर से ट्यूजडे दोपहर को भेजी गई जानकारी के मुताबिक शहर के 9 कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन का बैकअप 2 से 6 घंटे के बीच ही था।

किन अस्पतालों में कितना ऑक्सीजन बैकअप-

फार्चून हॉस्पिटल-3 घंटे

लाइफट्रॉन अस्पताल-3 घंटे

द्विवेदी अस्पताल-5 घंटे

लीलामणी अस्पताल-5 घंटे

अपोलो अस्पताल-2 घंटे

केएमसी हॉस्पिटल-6 घंटे

एसपीएम हॉस्पिटल-4 घंटे

नारायणा मेडिकल कॉलेज-3 घंटे

7 एयरफोर्स अस्पताल-6 घंटे

नोट: डाटा दोपहर 12 बजे का है।