कानपुर (ब्यूरो)। शहर में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के बैडमिंटन प्लेयर्स तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। द स्पोट््र्स हब (टीएसएच) में 23 और 24 जून को इंटरनेशनल बैडङ्क्षमटन खिलाड़ी पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित पुलेला गोपीचंद प्लेयर्स को सफलता के टिप्स देंगे। वे टीएसएच के बैडमिंटन प्लेयर्स को खेल में बेहतर करने का गुरुमंत्र सिखाएंगे। उनके साथ भारतीय बैडङ्क्षमटन टीम के कोच आर विष्णु भी टीएसएच में संचालित गुरुकुल बैडङ्क्षमटन के 56 और ईडब्ल्यूएस के 28 खिलाडिय़ों को खेल की बारीकियां सिखाएंगे। दो दिवसीय कैंप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 10 खिलाडिय़ों का चयन हैदराबाद स्थित गुरुकुल अकादमी के लिए किया जाएगा। शहर को बैडङ्क्षमटन खेल में केंद्र बनाने के लिए पहली बार पुलेला गोपचंद को शहर में आमंत्रित किया गया है।

संभावनाओं को तलाशेंगी
फ्राइडे को पालिका स्टेडियम स्थित टीएसएच में हुई कांफ्रेंस में टीएसएच के डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने बताया कि गोपीचंद बैडङ्क्षमटन गुरुकुल के खिलाडिय़ों को दो सत्र और ईडब्ल्यूएस के खिलाडिय़ों को एक सत्र में प्रशिक्षण देंगे। उनके साथ कोच आर विष्णु और हैदराबाद स्थित गुरुकुल अकादमी की प्रबंध निदेशक सुप्रिया देवगन भी दो दिनों तक शहर में बैडङ्क्षमटन में खेल की संभावनाओं को तलाशेंगी। दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल 23 जून को करेंगे।

किया जाएगा सम्मानित
गोपीचंद को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। प्रोग्राम के लास्ट दिन खेल के महत्व पर बैडङ्क्षमटन को जोड़ते हुए परिचर्चा की जाएगी। इसमें डीएम विशाख जी के साथ कई खिलाड़ी खेल के महत्व और उससे होने वाले लाभ पर अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर डीजीएम स्पोट््र्स ओंकार कुलकर्णी, टीएसएच गुरुकुल एकेडमी के इंडोनेशियन प्रशिक्षक रिजा आदि उपस्थित रहे।