अमरीका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं की जोड़ी ने पेस और स्टेपानेक को 6-3, 6-4 से हराकर 12वें ग्रैंड स्लैम पुरुष डबल्स का खिताब अपने नाम किया।

अमरीका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं की जोड़ी ने 2003 में फ्रेंच ओपन जीता था साथ ही 2006, 2007, 2009, 2010 और 2011 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अलावा 2006 और 2011 में विंबल्डन का खिताब भी जीता।

सेमिफाइनल मुकाबले में लिएंडर पेस और राडेक स्टेपानेक उस वक्त जीत गए थे जब उनके प्रतिद्वंद्वी मार्क लोपेज़ को पैर में लगी चोट के कारण खेल बंद करना पड़ा।

फाइनल मुकाबले में जीत के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए माइक ब्रायन ने कहा, ''इस तरह की जीत यादगार रहती है। कुछ समय तक तो हमें विश्वास ही नहीं होगा कि हम जीत गए हैं। मैं यह भी कबना चाहूंगा कि लिएंडर पेस उस बेहतरीन वाइन की तरह हैं जो समय के साथ बेहतर होते जा रहे हैं.''

वहीं पेस ने कहा, ''अमरीकी बंधुओं की ये जोड़ी खेल के मैदान में जादू कर देती है। लेकिन हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी और हम कोशिश करेंगे कि अपना प्रदर्शन और बेहतर करें.''

International News inextlive from World News Desk