- यूपी बोर्ड के रिजल्ट्स में पासिंग परसेंटेज बढ़ा, लेकिन स्टूडेंट्स को मिले कम नंबर

KANPUR: यूपी बोर्ड के 12वीं और10वीं के रिजल्ट्स सैटरडे को घोषित किए गए। कानपुर में ओवरआल 95 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए। कानपुर से बोर्ड में कुल 1.04 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। पासिंग परसेंटेज ज्यादा होने के बाद भी स्टूडेंट्स को नंबर कम मिले। हाई स्कूल के मुकाबले कम नंबर मिलने की शिकायत इंटर के स्टूडेंट्स ने ज्यादा की। खास तौर से हिंदी और केमेस्ट्री सब्जेक्ट में कम नंबर मिलने की शिकायत तो कई प्रिंसिपल्स ने भी की।

कम मा‌र्क्स से निराशा

सिटी में इंटरमीडिएट में सबसे ज्यादा नंबर लाने वाले ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र गौतम रघुवंशी को भी 92.2 परसेंट नंबर ही मिले। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड के एग्जाम नहीं हुए थे। स्टूडेंट्स को प्री बोर्ड एग्जाम और हाईस्कूल व 9वीं क्लास के नंबरों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया। बोर्ड की ओर से इस बार कोई मेरिट लिस्ट भी जारी नहीं की गई। बता दें कि कानपुर में यूपी बोर्ड से जुड़े 650 के करीब स्कूल हैं। जिसमें से 23 सरकारी हैं। बोर्ड की तरफ से स्कूलवार रिजल्ट जारी नहीं किए गए। इस वजह से हर स्टूडेंट का रिजल्ट वेबसाइट पर निकाला गया। ज्यादा स्टूडेंट्स के पास होने के बाद भी इंटरमीडिएट में कम नंबर मिलने के चलते काफी छात्रों और स्कूलों की तरफ से निराशा भी जाहिर की गई। उनका सीधा सवाल था कि इतने कम नंबर में सीबीएसई और आईसीएसई के स्टूडेंट्स से कैसे कंपटीट करेंगे।