- सेंट्रल स्टेशन सिटी साइड में मौजूद रहेगी मेडिकल टीम, आधा दर्जन ट्रेनों पर रहेगी खास निगाह

KANPUR: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच अब मुंबई और महाराष्ट्र से ट्रेनों के जरिए आने वाले सभी पैसेंजर्स की जांच की जाएगी। बीते दिनों पुष्पक एक्सप्रेस में आए पैसेंजर्स की उन्नाव स्टेशन पर जांच के दौरान कई में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्टेशन प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इसके लिए एक खास मेडिकल टीम को भी सेंट्रल स्टेशन में सिटी साइड पर तैनात किया जाएगा। जोकि पैसेंजर्स की रैंडम या फोकस सैंपलिंग करेगी।

सैंपलिंग के लिए टीम को

मालूम हो कि महाराष्ट्र में फिर से कोरोना वायरस का रौद्र रूप सामने आया है। वहां रोज हजारों कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इसके लिए सिटी साइड पर सैंपलिंग के लिए टीम को बैठाया जाएगा। मुंबई से आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस,पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों से आने वाले पैसेंजर्स पर खास फोकस किया जाएगा।

''जिला प्रशासन से बातचीत के बाद एक मेडिकल टीम को सेंट्रल स्टेशन के सिटी साइड पर तैनात किया जाएगा। जो सैंपलिंग करेगी। जरूरत पड़ी तो कैंट साइड पर भी एक मेडिकल टीम को बैठाया जाएगा.''

हिमांशु शेखर उपाध्याय, डिप्टी सीटीएम