कानपुर(ब्यूरो)। चकेरी एयरपोर्ट केबेहद छोटे टर्मिनल, बेहद कम यात्री सुविधाओं के बाद भी जब यहां से फ्लाइट शुरू की गई थी तो एयरलाइन कंपनियों के मन में पैसेंजर लोड को लेकर तरह-तरह के सवाल थे। लेकिन, बीते एक साल में जिस तेजी से पैसेंजर लोड बढ़ा है, उससे कंपनियां बेहद उत्साहित हैं। तमाम मुश्किलों के बाद भी बीते एक साल में चकेरी एयरपोर्ट पर 2020 के मुकाबले दो गुने से ज्यादा पैसेंजर लोड बढ़ा है। वह भी तब जब यहां नए एयरपोर्ट टर्मिनल के बनने में लगातार देरी हो रही है। लो विजिबिलिटी की वजह से यहां से यहां अक्सर फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ जाती है। इसके बाद भी 2021 में कानपुर एयरपोर्ट से 1.58 लाख पैसेंजर्स ने सफर किया । साल 2020 में यह संख्या 70 हजार थी।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के आंकड़े
एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से 2021 में हर महीने देश के सभी एयरपोर्ट टर्मिनल पर पैसेंजर्स की संख्या के बाबत जानकारी बताई गई है। इसके मुताबिक डोमेस्टिक एयरपोर्ट का दर्जा रखने वाले चकेरी एयरपोर्ट पर 2021 में 1646 फ्लाइट््स का संचालन हुआ। जबकि 2020 में 742 फ्लाइट््स यहां से संचालित हुई थीं। मालूम हो कि साल 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण की वजह से महीनों फ्लाइट का संचालन प्रभावित हुआ था। इसके बाद भी कानपुर एयरपोर्ट पर मई और जून में ही फ्लाइट का संचालन प्रभावित रहा। इन दोनों महीनों में अपेक्षाकृत बेहद कम फ्लाइट््स का संचालन हुआ था।

हर महीने कितनी फ्लाइटें बढ़ी-
महीना- साल 2021- साल 2020
दिसंबर-222-116
नवबंर-298-112
अक्टूबर-148-60
सितंबर-128-46
अगस्त-124-6
जुलाई-120-8
जून-66-2
मई-24-6
अप्रैल-118-0
मार्च-136-100
फरवरी-146-116
जनवरी-116-170
कुल फ्लाइटें-1646-742
----------------
हर महीने कितने पैसेंजर्स ने किया चकेरी एयरपोर्ट से सफर-
महीना- साल2021-साल 2020
दिसंबर-29649-11416
नवंबर-33806-7298
अक्टूबर-12080-4870
सितंबर-22765-3205
अगस्त-8492-20
जुलाई-6776-23
जून-3638-4
मई-1081-22
अप्रैल-6610-0
मार्च-11607-10036
फरवरी-12798-13636
जनवरी-9217-19513
कुल पैसेंजर-1,58,519-70043

कानपुर से अभी कितनी फ्लाइटें-
स्पाइस जेट- कानपुर- मुंबई, कानपुर-दिल्ली, कानपुर- कोलकाता।
इंडिगो- कानपुर-मुंबई, कानपुर- बेंगलुरू, कानपुर- हैदराबाद।
(हैदराबाद और कोलकाता की फ्लाइट लगातार निरस्त चल रही)
----------------
(नोट-सभी आंकड़े एयरपोर्ट अथरिटी ऑफ इंडिया के)