(कानपुर ब्यूरो) नगर निगम जोन-3 के जोनल अधिकारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि तहसील दिवस में आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की गई थी कि भूत बंगला वाली सड़क के फुटपाथ को लोगों ने घेर रखा है। रुद्र पैलेस ने तो फुटपाथ को गेस्ट हाउस के अंदर कर लिया था। नगर निगम का अतिक्रमण रोधी दस्ता बुधवार सुबह मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण का गिराकर फुटपाथ खाली कराया।

19 हजार रुपए पेनाल्टी
अतिक्रमण को हटाकर जब दस्ता आगे बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि अगर मेरे घर के बाहर अतिक्रमण तोड़ा है तो सभी का टूटेगा। इसके बाद अधिकारियों ने फुटपाथ को घेरकर बनाये गए सभी अतिक्रमण को तोड़ दिया। दोनों पट्टी में कुल 40 घरों के बाहर फुटपाथ बने बने निर्माण तोड़े गए। 19 हजार यूजर चार्ज भी वसूला गया है।