कानपुर (ब्यूरो) परीक्षा के लिए दूसरे शहरों से 12,598 कैंडिडेंट्स को शामिल होना था। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक में 8411 कैंडिडेट्स ने जनरल नॉलेज की परीक्षा दी और 4187 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर में दूसरी पाली में 8371 कैंडिडेट्स ने लॉ की परीक्षा दी और 4227 अनुपस्थित रहे। सेंटर्स पर 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट और 10 सेंटर्स पर अलग से एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट ने नजर रखी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के ऑफिसर्स ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई है।