- सर्वोदय नगर स्थित आरटीओ ऑफिस से परमानेंट डीएल सेक्सन पनकी शिफ्ट होगा

KANPUR : अगले महीने से कानपुराइट्स को परमानेंट डीएल के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ेगी। परमानेंट डीएल के लिए फोटो खिंचवाने के साथ ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए एप्लीकेंट्स को सर्वोदय नगर आरटीओ के बजाए पनकी स्थित ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में जाना होगा। जहां ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद ही उनको परमानेंट डीएल बनने का अप्रूवल मिलेगा।

एप्लीकेंट्स की कम होगी भीड़

आरटीओ प्रशासन ने बताया कि परमानेंट डीएल सेक्सन के पनकी स्थित आटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक में चले जाने से आरटीओ में आने वाली डीएल एप्लीकेंट्स की भीड़ बहुत कम हो जाएगी। नार्मल दिनों में परमानेंट की 300 व लर्निंग डीएल की 300 स्लॉट होती है। परमानेंट डीएल सेक्सन पनकी शिफ्ट हो जाने से डेली आरटीओ आने वाले 300 परमानेंट डीएल एप्लीकेंट्स की भीड़ कम हो जाएगी। इससे कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो हो सकेगी।

'' पनकी स्थित ऑटोमैटिक टेस्टिंग ट्रैक तैयार हो चुका है। आरआई व क्लर्क के बैठने के लिए बिल्डिंग का निर्माण भी हो रहा है। संभावना है कि नवंबर के सेकेंड वीक तक परमानेंट डीएल सेक्सन को पनकी में शिफ्ट कर दिया जाएगा.''

संजय सिंह आरटीओ (प्रशासन)