- संडे को पेट्रो के रेट में 20 पैसे की कमी, इंडियन ऑयल के पेट्रोल पम्प पर 98.38 रुपए प्रति लीटर हुए दाम

- डीजल के दाम तीसरे दिन भी कम हुए, तीन दिन में 79 पैसे की मिली राहत, आगे भी दाम में कमी की उम्मीद

KANPUR: महीनों से पेट्रोल डीजल की महंगाई झेल रही पब्लिक को इस संडे एक बेहद छोटी सी राहत मिली। पेट्रोल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर कम हुए। यह कमी बीते चार महीनों से भी ज्यादा वक्त के बाद की गई है। वहीं डीजल के दामों में भी तीसरी बार कमी की गई। संडे को डीजल के दाम 19 पैसे कम हुए। तीन दिनों में डीजल के दामों में 79 रुपए की कमी हुई है।

ऊंट के मुंह में जीरा जैसी

जून और जुलाई में पेट्रोल डीजल के जितने दाम बढ़े उसमें यह कमी ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर है, लेकिन दाम कम होने का सिलसिला शुरू हुआ है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही और भी राहत मिलेगी। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में काफी गिरावट हुई है। सिटी में भारत पेट्रोलियम के फ्यूल स्टेशंस पर पेट्रोल का रेट संडे को 98.46 रुपए था। जबकि इंडियन ऑयल के फ्यूल स्टेशंस पर पेट्रोल का रेट 98.38 रुपए प्रति लीटर था।

पेट्रोल के रेट प्रति लीटर में -

इंडियन ऑयल- 98.38 रुपए

भारत पेट्रोलियम-98.46 रुपए

-----------------

डीजल के रेट प्रति लीटर में-

इंडियन ऑयल-89.14 रुपए

-----------------

डीजल के रेट में तीन दिनों में कितनी कमी- 79 पैसे

पेट्रोल के रेट में कमी- 20 पैसे

-----------------

1 जनवरी से अब तक कितनी बढ़ी पेट्रोल की कीमत- 15.34 रुपए

1 जनवरी से अब तक कितनी बढ़ी डीजल की कीमत-16.14 रुपए

--------------