KANPUR : ख्क् फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर थर्सडे को कमिश्नर मो। इफ्तखारुद्दीन ने सभी विभागीय अफसरों को सफाई, विद्युत, सिक्योरिटी, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट समेत पार्किग पर विशेष ध्यान देने संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अपने कैम्प कार्यालय में कमिश्नर ने बैठक में इटावा में निर्बाध बिजली सप्लाई के आदेश बिजली विभाग को दिए। एसपी इटावा को कार्यक्रम में कानून-व्यवस्था व वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था व सिक्योरिटी पर कड़ाई से ध्यान देने के लिए आदेशित किया। उन्होंने पुलिस विभाग के अफसरों व कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट पूर्व में तैयार करने, बिना जांच के कोई भी इंस्ट्रूमेंट व सामान न ले जाने की हिदायत अफसरों को दी। जांच के लिए स्केनर की व्यवस्था करने को भी कहा, जिससे कोई भी व्यक्ति या सामान स्कैनर के सामने जाकर ही कार्यक्रम स्थल तक जा सके। कमिश्नर ने सीएमओ को कार्यक्रम के सभी प्वाइंट्स पर एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने व इमरजेंसी के समय नजदीक के अस्पताल में मौके पर डॉक्टर्स की टीम तैनात करने के आदेश दिए। इस संबंध में शासन स्तर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की। बैठक में आईजी आशुतोष पांडेय, आरटीओ, केस्को समेत विभिन्न विभागों के अफसर मौजूद रहे।