कानपुर (ब्यूरो)। अमृत भारत योजना के तहत रीडेवलपमेंट होने वाले देश के 554 स्टेशनों में कानपुर अनवरगंज व गोविंदपुरी स्टेशन का शिलान्यास 26 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल करेंगे। इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने तैयारी शुरु कर दी है। अनवरगंज व गोविंदपुरी के अलावा पुखराया स्टेशन का भी शिलान्यास किया जाएगा। वर्चुअल होने वाले शिलान्यास प्रोग्राम का प्रसारण लाइव दिखाने के लिए अनवरगंज व गोविंदपुरी में एलईडी टीवी लगाई जाएंगी। इस दौरान वहां जनप्रतिनिधि व रेलवे आफिसर्स भी मौजूद रहेंगे।

कहां क्या होता है काम

अनवरगंज स्टेशन में पुरानी स्टेशन बिल्डिंग को तोड़ कर वहां नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसका काम चल रहा है। इसके अलावा स्टेशन पर नए फुट ओवर ब्रिज, पार्किंग एरिया, हाई मास्ट लाइट, नए प्लेटफार्म के साथ एसी वेटिंग हॉल के साथ विभिन्न पैसेंजर सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

गोविंदपुरी स्टेशन में बिल्डिंग का विस्तार कर पार्सल बुकिंग सेंटर, पार्किंग, लेडीज टॉयलेट, पेयजल की उचित व्यवस्था मुहैया कराने के साथ एक नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। गोविंदपुरी स्टेशन को सेटलाइट स्टेशन के रूप में डवलप किया जाएगा। जिससे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के वर्तमान पैसेंजर लोड को कम किया जा सके।

रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद ने बताया कि 26 फरवरी को पुखराया स्टेशन का भी शिलान्यास पीएम मोदी वर्चुअल करेंगे। 12 करोड़ रुपए से स्टेशन पर रिडेवलपमेंट वर्क के साथ विभिन्न पैसेंजर्स सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।