कानपुर (ब्यूरो) पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि फाइनल रिहर्सल के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया था। जिसकी वजह से कार्यक्रम में कुछ तब्दीली की जा सकती है। शहर में होने वाले कार्यक्रमों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे समेत सभी प्रमुख स्थानों पर पूरे दिन कड़ी नजर रखी जाएगी।

संगीनों के साये में पठान
हिंदूवादी संगठनों के कड़े विरोध के बीच बुधवार को थियेटर में पठान मूवी रिलीज हो गई है। शो शुरू होने से पहले ही थियेटर्स को पुलिस ने अपने सुरक्षा घेरे में ले लिया है। पठान मूवी की रिलीज से पहले मंगलवार को बजरंग दल ने कानपुर के बड़े सिनेमाघरों के बाहर प्रदर्शन कर चेतावनी दी थी कि मूवी रिलीज न की जाए। साथ ही फिल्म को नग्नता और अश्लीलता का भंडार बताया था। विरोध के बावजूद जेड स्क्वायर मॉल, गुंजन सिनेमा, गुरुदेव पम्मी टॉकीज, रतन एलीगेंस, रतन हिमाचल, नवरंग, नॉवेल्टी, दीप टॉकीज, साउथ एक्स मॉल समेत अन्य सिनेमाघरों में पठान के सभी शो संचालित किए गए।