- दवाओं का स्टॉक किया जा रहा मेनटेन, स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का लिया जाएगा सहयोग

- बगल वाली बिल्डिंग में ओपीडी चलाने पर किया जा रहा विचार

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : कोविड-19 की थर्ड वेव आ सकती है। इससे लड़ने के लिए पुलिस अस्पताल को भी तैयार किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों और उनके फैमिली मेंबर्स को इलाज मिल सके इसलिए इस अस्पताल को अपग्रेड किया जा रहा है। दवाओं का स्टॉक मेन्टेन होगा साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का सहयोग लिया जाएगा।

इसके साथ ही अस्पताल के बगल वाली बिल्डिंग को क्लीनिक की तरह तैयार किया जा रहा है। जहां पर हर तरह के रोगों की दवा को लिखने वाले डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

बेड बदलकर अच्छी क्वालिटी के लगेंगे

कोरोना संकटकाल में एडिश्नल सीपी डॉ। मनोज कुमार और एडीसीपी डॉ। अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस अस्पताल का संचालन किया गया था। अभी यहां पर 16 बेड है। सीएसआर फंड आने के बाद यह सारे बेड बदलकर अच्छी क्वालिटी के बेड लगवाए जा रहे हैं।

चैरिटी करने वाले डॉक्टरों का लेंगे सहयोग

इस क्लीनिक में चैरिटी करने वाले स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का सहयोग लिया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक हर दिन अलग अलग स्पेशल डॉक्टर्स की ओपीडी क्लीनिक में लगेगी.बुखार, खांसी जुखाम, दर्द और अन्य दवाओं का स्टॉक हर वक्त उपलब्ध रहेगा। इस क्लीनिक में एडमिट करने की व्यवस्था पुलिस करेगी।